Home छत्तीसगढ़ जशपुर में धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन, होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की महिला...

जशपुर में धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन, होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की महिला प्राचार्य को अरेस्ट करने की मांग

0

जशपुर: कुनकुरी में कथित धर्मांतरण की शिकायत की बाद एक बार फिर आंदोलन शुरु हो गया है. मतांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने हिंदू आक्रोश रैली का आयोजन किया. हिंदू आक्रोश रैली में हजारों लोग शामिल हुए. रैली में शामिल लोगों का कहना था कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई. आंदोलन में शामिल वीएचपी नेता ने होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग की है.

धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू आक्रोश रैली: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने धर्मांतरण के खिलाफ पदयात्रा का आयोजन किया. सलियाटोली से ये पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में शामिल लोग धर्मांतरण बंद किए जाने के नारे लगाते हुए सड़कों पर निकले. रैली का नेतृत्व आचार्य राकेश, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने किया. सलियाटोली से तहसील कार्यालय, पुलिस थाना होते हुए रैली जय स्तम्भ चौक पहुंची, यहां आकर रैली धरने में बदल गई.

सेवा की आड़ में धर्मांतरण का खेल अब नहीं चलेगा. नर्सिंग कॉलेज में जो कुछ हुआ उससे हम दुखी हैं. इस तरह की घटनाओं को हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. हम दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग करते हैं: आचार्य राकेश जी, संत

कॉलेज में जिस तरह से छात्रा की आस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई वो गलत है. हमने प्रशासन को पूरी जानकारी दी है. संस्था के विरुद्ध अबतक कार्रवाई नहीं होने से हम नाराज हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए ये पदयात्रा लेकर यहां पहुंचे हैं. अगर प्रशासन ने नर्सिंग कॉलेज की महिला प्राचार्य को गिरफ्तार कर, मान्यता रद्द करने की कार्रवाई नहीं की तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा: विजय आदित्य सिंह जूदेव, जिला अध्यक्ष, बजरंग दल

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: आक्रोश रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कुनकुरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. घटना के बाद विवादों में घिरे होली क्रॉस अस्पताल की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त जवानों की तैनाती की. रैली के साथ भी पुलिस बल के जवान और अधिकारी चल रहे थे.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here