Home क्रिकेट आरसीबी ने दर्ज की एकतरफा जीत, कोहली और साल्ट ने खेली अर्धशतकीय...

आरसीबी ने दर्ज की एकतरफा जीत, कोहली और साल्ट ने खेली अर्धशतकीय पारी

0

आईपीएल 2025 : आईपीएल 2025 में 28वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 75 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने नाबाद 35 रनों की तो वहीं रियान पराग ने 30 रनों की पारी खेली।

वहीं आरसीबी के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया। आरसीबी की टीम ने 174 रनों के टारगेट का पीछा 17.3 ओवर्स में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर कर लिया। आरसीबी की तरफ से फिल साल्ट ने जहां 65 रनों की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली के बल्ले से 62 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली, इसके अलावा देवदत्त पद्दिकल ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here