Home छत्तीसगढ़ धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं...

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती 14 अप्रेल दिन सोमवार को नगर लखनपुर में धूमधाम से मनाई गई। हाईस्कूल साक्षरता मिनी स्टेडियम में सरपंच संघ एवं सर्व समाज के लोगों ने बाबा साहब की जयंती को यादगार बनाने के लिए कविता अभिभाषण, सरगुजिहा काव्य की प्रस्तुति दी । आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्व समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए। प्रोग्राम आयोजन से पहले सर्वप्रथम वरिष्ठ जनों ने बाबा साहब के छायाचित्र पुष्पाहार अर्पण करश्रद्धा पूर्वक नमन किये।

भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विशाल छायाचित्र के साथ डीजे साउण्ड सिस्टम ढोल नगाड़ों मांदर मृदंग के धून पर बायर ,करमा, शैला ,लोक नृत्य करते नगर में भव्य रैली निकाली गई।वहीं अब्दुल कलाम चौक के समीप स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रैली में शामिल लोगों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया ।तथा बाबा साहब के जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे के गले मिले। , नर्तक दलों के साथ नेशनल हाईवे 130 लखनपुर बस स्टैंड होते हुए रैली भरतपुर मोड के पास स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर चौक के पास पहुंची। जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सर्व समाज के लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये “”जय भीम और जय बाबा साहब”” के नारो सारा नगर गूंज उठा। रैली अम्बेडकर चौक से वापस गुदरी चौक, प्रतीक्षा बस स्टैंड होते हुए साक्षरता मिनी स्टेडियम पहुंची।

जहां सर्व समाज के युवक युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष बनवारी राम आर्मो सुखसाय पोर्ते,सूरज सिंह, प्रमोद सिंह, विफल राम, रघुवीर सूर्यवंशी, सहित बड़ी संख्या में सरपंच और सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। इसी कड़ी मेंभाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने मनाया अंबेडकर की जयंती

लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सुबह 11 बजे संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ,विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, राकेश साहू रहे । अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारी ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया विधायक राजेश अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, सुभाष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कर्मेंद्र राजवाड़े, यतेंद्र पांडेय ,सचिन अग्रवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े, घर-भरन राजवाड़े, सचिन बारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत नरकालो में मनाईं गई बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती
जंप अध्यक्ष श्रीमती शशी कला सिंह के नेतृत्व में भाजपा मंडल कुन्नी पूर्वी के पदाधिकारियों सदस्यों तथा आसपास पंचायत वासियों ने भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर कुन्नी मंडल महामंत्री विक्रम सिंह सरपंच प्रेमचंद सिंह,उप सरपंच हरिश सोनी, पूर्व जंप सदस्य गिरिश सिंह लक्ष्मण सिंह, पंच गण पंचायत वासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।
हड़ताल पर बैठे सचिवों ने भी मनाया जयंतीलखनपुर जनपद कार्यालय के सामने अपने शासकीय कारण मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सचिव संघ के पदाधिकारी ने भी संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। साथ ही संविधान के प्रति आस्था रखते हुए उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू, शिव नारायण सिंह, सत्यनारायण सिंह, गजराज सोनवानी, वंश राम, विनेश राम नन्हू राम, सहित बड़ी संख्या में सचिव संघ के सदस्य मौजूद रहे। ब्लाक क्षेत्र के कई पंचायतों में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here