Home छत्तीसगढ़ पशु तस्करी करते पाए जाने पर छुरिया पुलिस की कार्यवाही

पशु तस्करी करते पाए जाने पर छुरिया पुलिस की कार्यवाही

0

छुरिया :  विगत दिनों से पशु तस्करी करने वालों की बाढ़ सी आ गई थी लेकिन छुरिया पुलिस के द्वारा अपने दल बल सहित पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना छुरिया पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत यह पहली कार्यवाही है जिसमें दिनांक 27 अप्रेल दिन रविवार को मुखबीर की सूचना पर छुरिया फॉरेस्ट नाका के पास आरोपी शीतल राठौर निवासी नागपुर के द्वारा अपने पिकअप वाहन क्रमांक एम एच 36 ए ए 1821 में तीन नग मवेशियों को बिना चारा पानी के ठूस ठूस कर भरकर अवैध तरीके से ,कत्लखाना (महाराष्ट्र) परिवहन करते पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से तीन नग भैंस कीमती 60000 रूपये, एक नग पिकअप वाहन कीमती करीबन 07 लाख रूपये एवं एक नग एंड्राइड मोबाइल कीमती 8000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के विरुद्ध पृथक से वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक संतोष भूआर्य, स. उ. नि. सत्तूलाल कंवर, अश्विन वर्मा, द्वारका कलारी, भुवनेश्वर वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का कार्य सराहनीय रहा।सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में पशु तस्करी की खबरें देखने सुनने मिल रहीं थी जिस पर त्वरित कार्यवाही होने से पशु तस्करों में हलचल सी पैदा हो गई है। पुलिस द्वारा की गई इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी चलनी चाहिये जिससे पशु तस्करों पर विराम लगे और अवैध पशु का परिवहन करने से भय पैदा हो सके। अब देखना यह है कि इस प्रकार की कार्यवाही कब तक भविष्य में चलती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here