
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादीयो ने 26 बेगुनाह लोगों को बर्बरता पूर्वक हलाक कर दिया था।उस नरसंहार के खिलाफ 25 अप्रेल दिन शुक्रवार को स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आक्रोश जताते हुए जामा मस्जिद लखनपुर के बाहर सड़क पर सरेराह आतंकवाद के खिलाफ “”आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद,हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मुस्लिम समाज ने सरकार से फरियाद किया जिन आतंकियो ने बेगुनाहों के ऊपर गोली बरसा कर बर्बरतापूर्ण तरीके क़त्ल किये है एसे आतंकवादीयो को पहचान कर उनको सजा-ए-मौत दे।
मुस्लिम समाज ऐसे इंसानियत के दुश्मन आतंकियों के खिलाफ हमेशा खड़ा है और रहेगा।इस विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम समाज के मौलाना हसन रफीक खान ,हाफिज शाकीर अंसारी ,समीम खान जसीम खान शराफत अली, शानू खान, इनायत अंसारी ,नसरत खान इलाहीद खान साजिद खान, मतीन अख्तर साबिर अंसारी शाहिद, शमीम खान बल्लू, महफूज हैदर शमशेर आलम तथा मुस्लिम कौम के दूसरे लोग मौजूद रहे।



