Home छत्तीसगढ़ प्रोफेसर द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने, बढते असामाजिक गतिविधियों लव जिहाद...

प्रोफेसर द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने, बढते असामाजिक गतिविधियों लव जिहाद के विरोध में एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कॉलेज परिसरों में लगातार बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों, लव जिहाद के मामलों और हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान जैसी घटनाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए 2मई को विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी पीजी कॉलेज के प्राचार्य कक्ष पहुंचे और वहां हनुमान चालीसा का पाठ करते विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्राचार्य महोदया को एक ज्ञापन सौंपा । कालेज के एकप्रोफेसर द्वारा देवी काली का अपमान किया जाना विद्यार्थी परिषद को नागवार गुजरादरअसल पीजी कॉलेज, अंबिकापुर के एक प्रोफेसर HD महर द्वारा हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाते हुये पूजनीय देवी काली मां के संबंध में की गई अत्यंत आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी का ए बी वीपी ने कड़ा विरोध किया। प्रोफेसर ने देवी काली को “सबसे बड़ा शैतान” कहा, जो करोड़ों हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है। तथा एक शिक्षक की गरिमा के सर्वथा विपरीत है।

ज्ञापन में प्रमुख मांगे रखी गईं हैं 
संबंधित प्रोफेसर के विरुद्ध तत्काल जांच कर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
कॉलेज परिसरों में बिना वैध पहचान पत्र के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई जाये।
शैक्षणिक संस्थानों के 500 मीटर के दायरे में शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाये।छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाई जाए। छात्रावास पर सख्त नियंत्रण हो।लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष पुलिस बल का गठन होसभी शिक्षकों और कर्मचारियों को धार्मिक सहिष्णुता और संवाद की मर्यादा पर दिशा-निर्देश दिए जाएं। महाविद्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। महिला कॉलेजों के पास स्थित शराब दुकानों को पेशतर से पेशतर हटाई जाए।

सरगुजा जिला संयोजक पलाश पाण्डेय ने कहा 
शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य निंदनीय है विद्यार्थी परिषद इस दुष्कृत्य का समर्थन नहीं करता। प्रशासन को चेताना चाहती है कि किसी धर्म मजहब ठेस पहुंचाने वाले ऐसे प्रोफेसर पर त्वरित कार्यवाही की जाए उन्हें तत्काल सेवा से निलंबित की जाए ।

नगर मंत्री रॉनी मिश्रा ने कहा–
“कॉलेज शिक्षा का मंदिर हैं। यहां किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों, लव जिहाद, धर्मांतरण या हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान करने वाले के लिए कोई जगह नहीं है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए और छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।”इस आंदोलन में प्रमुख रूप अभाविप प्रदेश सह मंत्री व जिला विद्यार्थी विस्तारक अनंत सोनी , नगर सह मंत्री आयुष तिवारी , आस्तिक सिंह , अमित महंत , तुलेश्वर पैंकरा मयंक शुक्ला , अनीश, राहुल , हार्दिक , श्रेयांश , अनूप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here