Home देश ईरान से लौटे भारतीयों ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ और पीएम मोदी की जमकर...

ईरान से लौटे भारतीयों ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ और पीएम मोदी की जमकर की तारीफ…

0

भारत सरकार की ओर से ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से अपने नागरिकों को वापस लाने का काम जारी है। इस बीच, सोमवार को ईरान से सकुशल वतन वापसी करने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारत लौटे एक नागरिक ने कहा कि हम ईरान में बहुत मुश्किल में थे। मैं मोदी सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। तनावपूर्ण परिस्थितियों का वर्णन करते हुए एक छात्र ने कहा कि वहां स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन भारतीय दूतावास ने हमारा पूरा साथ दिया। हमें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और हमारी वापसी की व्यवस्था भी बेहतरीन थी।

‘हमारे प्रधानमंत्री मोदी वाकई महान हैं’:- एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि हमारे लिए भारत से बेहतर कुछ नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी वाकई महान हैं। एक अन्य ने कहा कि ईरान में लगातार बमबारी से स्थिति भयावह थी। इसके बावजूद भारत सरकार ने उचित व्यवस्था की। प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी का ख्याल रखा।

सरकार ने शानदार काम किया’:- एक अन्य भारतीय नागरिक ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने शानदार काम किया, ईरान से हमें लेने से लेकर घर वापस लाने तक। भारतीय दूतावास लगातार संपर्क में था। मैं बहुत आभारी हूं। सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत 285 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था सुरक्षित रूप से नई दिल्ली पहुंचा है। जिससे ईरान से निकाले गए लोगों की कुल संख्या 1,713 हो गई

‘हमारा देश महान, हमारा हिंदुस्तान महान’:- ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए एक भारतीय महिला नागरिक ने कहा, ‘हमारा देश महान, हमारा हिंदुस्तान महान’ ईरान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा, ‘ईरान में भारतीय दूतावास ने अद्भुत काम किया है।’ एक भारतीय नागरिक ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारी सरकार ने हमें उससे कहीं अधिक सहायता दी है, जिसकी अपेक्षा एक नागरिक अपनी सरकार से करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here