Home छत्तीसगढ़ धर्मान्तरण के खिलाफ आदिवासी क्षेत्र में आक्रोश, सर्व समाज ने रैली निकालकर...

धर्मान्तरण के खिलाफ आदिवासी क्षेत्र में आक्रोश, सर्व समाज ने रैली निकालकर सरकार से रखी मांग…

0

कांकेर :  धर्मान्तरण के खिलाफ आज सर्व समाज ने नगर में आक्रोश रैली निकाली. नरहरदेव ग्राउंड से मेला भाठा मैदान तक निकली रैली में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. रैली के दौरान कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए भारी संख्या में रास्ते में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

रैली निकालने से पहले सर्व समाज की ओर से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र भेजकर समाज की मांगें रखी गई थी. इसमें धर्म परिवर्तन करने वाले अनुसूचित जनजाति अथवा अनुसूचित जाति के व्यक्ति को तत्काल सूची से बाहर कर उसका ST-SC दर्जा निरस्त करने, कांकेर एवं बस्तर के जनजातीय क्षेत्रों में जारी ST-SC प्रमाण पत्रों की व्यापक, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने, अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध सदन में कड़े कानून बनाने और धर्मांतरित व्यक्तियों को आरक्षित सरकारी नौकरी, चुनाव, राजनीतिक पद और सभी आरक्षित लाभों से वंचित करने की मांग शामिल है.

इसके अलावा ग्राम सभा की अनुमति और वैधानिक प्रक्रिया के बिना संचालित अवैध चर्च एवं प्रार्थना-स्थलों पर तत्काल कार्रवाई करने, क्षेत्र में सक्रिय मसीही मिशनरी संगठनों एवं एनजीओ की फंडिंग, स्रोत और गतिविधियों की उच्चस्तरीय जाँच कराने, ग्राम सभा के निर्णयों को कानूनी बाध्यता देने के साथ उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान, शीतला माता, ग्राम देवी, देवगुड़ी, माता-स्थान, बूढ़ा देव एवं अन्य पारंपरिक पूजा-स्थलों को कानूनी संरक्षण प्रदान, ST-SC योजनाओं लाभ लेने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और अब तक लिए गए लाभों की समीक्षा करने सहित अन्य मांगें रखी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here