Home छत्तीसगढ़ बिना नियम चल रहे प्ले-स्कूल? प्रशासन ने थमाया नोटिस, मचा हड़कंप

बिना नियम चल रहे प्ले-स्कूल? प्रशासन ने थमाया नोटिस, मचा हड़कंप

0

बिलासपुर : जिले में संचालित निजी प्ले-स्कूलों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में एक प्ले-स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था और नन्हे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्ले-स्कूल संचालन से जुड़े निर्धारित नियमों और शर्तों का समुचित पालन नहीं किया गया, जो शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों का सीधा उल्लंघन माना गया है।

प्रशासनिक दस्तावेज़ के अनुसार, स्कूल संचालन से पहले आवश्यक अनुमति और मान्यता की स्थिति स्पष्ट नहीं पाई गई है, वहीं बच्चों की सुरक्षा, संसाधनों और स्टाफ व्यवस्था को लेकर भी गंभीर खामियां सामने आई हैं। इन तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया है और चेतावनी दी गई है कि जवाब संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि प्ले-स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों की सुरक्षा और भविष्य से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य निजी प्ले-स्कूल भी सवालों के घेरे में आ गए हैं और यह चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले दिनों में प्रशासन द्वारा व्यापक जांच अभियान चलाया जा सकता है।

बहरहाल, इस नोटिस को निजी प्ले-स्कूल संचालकों के लिए एक स्पष्ट संदेश माना जा रहा है कि नियमों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बच्चों से जुड़ी लापरवाही पर प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here