
टी-20 वर्ल्ड 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना है, लेकिन इससे पहले बांग्लादेश और ICC के बीच टकराव जारी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी 22 जनवरी 2026 को हुई बैठक में ये फैसला लिया कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम आगामी टी20 विश्व कप 2026 में नहीं हिस्सा लेगी।
ये फैसला उसके बाद लिया गया, जब ICC ने बांग्लादेश की उस रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपने T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी।
ICC से राहत न मिलने के बाद, BCB ने बांग्लादेश सरकार के साथ एक बार फिर बातचीत करने के लिए और समय मांगा था, लेकिन फिर भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने फैसले पर अड़ा रहा।
अब बांग्लादेश के टी20 विश्व कप के बहिष्कार करने के बाद ICC वर्ल्ड कप में उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर सकता है।
यह पूरा मामला तब बढ़ा जब बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से पहले बीसीसीआई के आदेश पर केकेआर ने अपनी टीम से रिलीज किया। ये फैसला बीसीसीआई ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण लिया।
इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग की।



