
आज के डिजिटल युग में हमारा स्मार्टफोन या लैपटॉप सिर्फ बात करने का जरिया नहीं, बल्कि हमारी ऊर्जा का एक बड़ा केंद्र बन गया है। हम दिन में सैकड़ों बार अपने फोन या लैपटॉप की स्क्रीन देखते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हम जो बार-बार देखते हैं, वही विचार हमारे अवचेतन मन (Subconscious Mind) में घर कर जाते हैं। अगर आपका वॉलपेपर सही नहीं है, तो यह आपकी मानसिक शांति और तरक्की में बाधा बन सकता है।
भूलकर भी न लगाएं ऐसी तस्वीरेंअक्सर लोग अनजाने में युद्ध, हिंसक जानवर, सूखे पेड़ या उदासी भरी तस्वीरें वॉलपेपर पर लगा देते हैं। वास्तु के अनुसार, ऐसी तस्वीरें घर और जीवन में नकारात्मकता लाती हैं और काम में रुकावटें पैदा करती हैं। इससे व्यक्ति का स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है और फैसले लेने की क्षमता प्रभावित होती है।
गैजेट्स रखने की सही दिशा
सिर्फ वॉलपेपर ही नहीं, बल्कि मोबाइल और लैपटॉप रखने की दिशा भी मायने रखती है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को घर की दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा, जिसे आग्नेय कोण कहा जाता है, में रखना सबसे शुभ माना जाता है। इस दिशा में गैजेट्स रखने से वे खराब कम होते हैं और उनसे निकलने वाली तरंगें नकारात्मक प्रभाव नहीं डालतीं।
डिजिटल सफाई भी है जरूरी
वास्तु के अनुसार, फोन या लैपटॉप में फालतू के ऐप्स, पुरानी धुंधली तस्वीरें और नकारात्मक चैट्स रखना ‘डिजिटल कबाड़’ की तरह है। जैसे घर के कबाड़ से तरक्की रुकती है, वैसे ही फालतू का डेटा राहु और केतु के अशुभ प्रभाव को बढ़ा सकता है। इसलिए समय-समय पर अपने गैजेट्स को क्लीन करते रहें।



