Home छत्तीसगढ़ रायपुर एयरपोर्ट में ड्रग तस्कर की हुई गिरफ्तारी

रायपुर एयरपोर्ट में ड्रग तस्कर की हुई गिरफ्तारी

0

रायपुर: माना पुलिस ने कोकीन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी एयरपोर्ट से की गई।यह व्यक्ति इंडिगो की उड़ान में दिल्ली से रायपुर पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरेबंदी कर पकड़ा। उसके पास से 270 ग्राम कोकीन पावडर रूप में जब्त किया गया है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई गई है।

जमीनी स्तर पर गिरफ्तारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए तस्करों ने अपनी रणनीति बदल हवाई के रास्ते का विकल्प अपनाया है। इस मामले में सबसे आश्चर्यजनक पहलु यह है कि दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ डीआर‌आई और अन्य एजेंसियों की कड़ी निगरानी को चकमा बीच यह तस्कर दिल्ली एयरपोर्ट से आसानी से निकल गया।

एक लंबे अरसे बाद रायपुर एयरपोर्ट पर ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। और पुलिस कमिश्नरी सिस्टम में यह पहली गिरफ्तारी है।पुलिस उसके बैकवर्ड और इनवर्ड संपर्कों को लेकर पूछताछ कर रही है। शाम पूरा तक खुलासा कर सकती हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here