
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला बटनहर्रा में राष्ट्रीय गरिमा एवं उत्साह के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक महोदया श्रीमती अंबिका मरकाम तथा जनपद सदस्य महोदया श्रीमती प्रभा नेताम की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बटनहर्रा की सरपंच श्रीमती अनिता मरकाम उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, नाट्य मंचन तथा विज्ञान आधारित गतिविधियों पर आधारित एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। ग्राम से पधारे बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। तालियों की गूंज और देशभक्ति के वातावरण ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।मुख्य अतिथि विधायक महोदया श्रीमती अंबिका मरकाम ने अपने संबोधन में ग्रामवासियों को सौर ऊर्जा (सोलर पैनल) के उपयोग हेतु प्रेरित करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। वहीं जनपद सदस्य महोदया श्रीमती प्रभा नेताम ने अपने संबोधन में ग्राम के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग पर सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन भी दिया गया, जिससे ग्रामवासियों में प्रसन्नता का माहौल रहा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्था की ओर से प्रधानपाठक श्री टी.पी. शेर ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, शाला प्रबंधन समिति, पालक समिति एवं समुदाय का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया, जिसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम के दौरान अन्य अतिथियों में शासकीय माध्यमिक शाला बोडरा के प्रधानपाठक श्री महेन्द्र कुमार बोर्झा, सर्वसमाज बटनहर्रा के ग्राम प्रमुख श्री ईतवारी साहु जी, ग्राम कोटवार श्री परशुराम बघेल जी, उपसरपंच श्री गौतम साहू जी, पंच श्री हेमलाल कुंजाम जी, पंच श्रीमती सेवती यादव जी, पंच श्रीमती रमूला साहू जी, पंच श्री राजकुमार देव जी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश मरकाम जी, पालक समिति के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सोम जी सहित सदस्य श्री राघवेन्द्र ग्वाल जी, श्री के.पी. यादव जी , श्री मोहित सोम जी, श्री नरोत्तम साहू जी, श्री रोहित साहू जी, श्री असवंत देव जी, श्री धर्मेंद्र साहू जी , श्री बलराम साहू जी, सुश्री रीना यादव जी एवं श्रीमती ललिता साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा एवं सफलता और अधिक बढ़ गई।
कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में संस्था की प्रधानपाठिका(प्रा.शा.) श्रीमती गोता सोन जी , सहायक शिक्षिका श्रीमती खंजना कश्यप जी , वरिष्ठ शिक्षक श्री पूनम चंद ठाकुर जी , शिक्षक श्री ओमशंकर चन्द्रवंशी जी और श्री विजय कुमार देवांगन जी , सफाईकर्मी श्रीमती उषा साहू जी और श्री चेतन सिंह नेताम जी तथा रसोईया श्रीमती जवन्तीन बाई नागवंशी जी , श्रीमती खिलेश्वरी तेजराम यादव जी , श्रीमती कुमारी बाई साहू जी तथा श्री शम्भू लाल नाग जी का योगदान सराहनीय रहा।



