
राजनांदगांव : शहर के स्टेशनपारा में पलंग मकान की दूसरी मंजिल में चढ़ाते वक्त छज्जा गिर गया। जिसमें दबने से 32 साल के मजदूर की मौत हो गई। चिखली पुलिस ने बताया कि स्टेशनपारा में रहने वाले एक परिवार ने निरंकारी फर्नीचर से डबल बैड खरीदा था। जिसे उनके पहुंचाने के लिए फर्नीचर दुकान के मजदूर पहुंचे थे।
सभी पलंग को रस्सी के सहारे मकान के दूसरी मंजिल में चढ़ा रहे थे, इसी दौरान मकान का छज्जा टूटकर नीचे गिर गया। जिसमें मजदूर 32 वर्षीय तेज राम साहू बुरी तरह दब गए। उनके सिर में भी गंभीर चोट आई थी। तेज राम को हास्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे में नीचे खड़े तीन अन्य मजदूरों को भी चोट पहुंची है। जिनका इलाज जिला हास्पिटल में जारी है।



