Home देश संगम में आज 73 देशों के राजनायिकों समेत 116 अतिथि लगाएंगे डुबकी,...

संगम में आज 73 देशों के राजनायिकों समेत 116 अतिथि लगाएंगे डुबकी, अरैल में फहराएंगे अपने देश का ध्वज

0

महाकुंभ : अमेरिका, रूस, यूक्रेन, जापान, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, ब्राजील, मलेशिया, न्यूजीलैंड, इटली, कनाडा, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड जैसे देशों के राजनयिकों का महाकुंभ मेला में अखाड़ों की परंपराओं और आध्यात्मिक संस्कृति से साक्षात्कार होगा।

शनिवार को दुनिया के 73 देशों के राजनयिक समेत 116 विशिष्ट विदेशी अतिथि महाकुंभ नगर पहुंच रहे हैं। दिल्ली स्थित विभिन्न देशों के राजनयिक मिशनों के प्रमुख शनिवार दोपहर में 11 बजे महाकुंभ नगर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से उन्हें बस से मेला क्षेत्र में ले आया जाएगा।

हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
सबसे पहले अरैल स्थित मेला के अस्थायी सर्किट हाउस त्रिवेणी संकुल वह पहुंचेंगे। इसके बाद राजनयिक प्रतिनिधिमंडल संगम में डुबकी लगाने जाएगा। फिर अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।

वहां से सभी डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र जाएंगे। सेक्टर छह स्थित उत्तर प्रदेश स्टेट पवेलियन प्रदर्शनी भी जाएंगे। जहां से सभी महाकुंभ के अखाड़ा नगर में भ्रमण करने जाएंगे। अखाड़ों के संतों से आशीष लेकर ये राजनयिक शाम में यमुना संकुल पहुंचेंगे। रात में अशोक स्तंभ के समक्ष समूह चित्र लेने के उपरांत प्रतिनिधिमंडल नौ बजे दिल्ली रवाना होगा।
महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 31 करोड़ पार
महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या शुक्रवार को 31 करोड़ पार हो गई। अब तक कुल 31 करोड़ 46 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मेला प्रशासन ने दावा किया कि सिर्फ शुक्रवार को एक करोड़ 82 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के दौरान सरकार ने 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान लगाया है। वसंत पंचमी स्नान पर्व पर लगभग तीन करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद जताई गई है, जिसके अनुसार ही सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।
उप राष्ट्रपति आज संगम में डुबकी लगाकर करेंगे गंगा पूजन
पावन संगम की धरा पर देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी पदार्पण होने जा रहा है। वह शनिवार को आएंगे। बमरौली एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से उपराष्ट्रपति महाकुंभ मेला क्षेत्र जाएंगे। संगम में डुबकी लगाने के बाद वह गंगा की पूजा एवं आरती करेंगे। शाम को चार बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे। उपराष्ट्रपति शनिवार को दिन में लगभग 11.45 बजे परिवार के साथ बमरौली एयरपोर्ट पर प्लेन से आएंगे।वहां से हेलीकाप्टर से अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। फिर कार से वह अरैल वीवीआइपी जेटी पर जाएंगे, जहां से मिनी क्रूज से संगम जाएंगे। वहां पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाएंगे और फिर गंगा की पूजा व आरती करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति किला स्थित अक्षयवट और फिर सरस्वती कूप में दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से वह बड़े हनुमान मंदिर कारिडोर जाएंगे। फिर वह कुछ बड़े संतों के शिविर में पहुंचेंगे।

संतों से भेंट वार्ता के बाद वह कार से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे, जहां से हेलीकाप्टर से बमरौली एयरपोर्ट और फिर दिल्ली लौट जाएंगे। उपराष्ट्रपति के साथ गंगा पूजन में मुख्यमंत्री भी रहेंगे। मुख्यमंत्री प्लेन से लखनऊ से बमरौली एयरपोर्ट आएंगे, जहां से हेलीकाप्टर से डीपीएस के पास पवनहंस प्राइवेट लिमिटेड के हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां से कार से उप राष्ट्रपति के पास पहुंचेंगे।

बाद में मुख्यमंत्री वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री कुछ संतों से मिलने उनके शिविर में भी जाएंगे। शाम को 4.05 बजे उपराष्ट्रपति बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here