
छुरिया:छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। जैसे ही आचार संहिता लागू हुई, प्रत्याशी जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गए। इसी कड़ी में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला से जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू ने भारी जनसमर्थन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।

भारी भीड़ के साथ नामांकन रैली निकाली
चुम्मन साहू ने सैकड़ों कारों के काफिले के साथ एक भव्य नामांकन रैली निकाली, जिसने पूरे राजनांदगांव जिले का ध्यान आकर्षित कर लिया। यह रैली सिलफिली छुरिया से शुरू होकर राजनांदगांव जिला मुख्यालय पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक उनके साथ नजर आए, जिससे उनकी लोकप्रियता साफ झलक रही थी।
समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब
नामांकन रैली के दौरान समर्थकों में भारी जोश देखने को मिला। हजारों लोगों की मौजूदगी से यह साफ हो गया कि चुम्मन साहू इस चुनावी मुकाबले में मजबूती से खड़े हैं। उनके समर्थकों ने नारों के साथ पूरे माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया।
चुनावी मुकाबला हुआ दिलचस्प
चुम्मन साहू के इस शक्ति प्रदर्शन ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और चुनावी मैदान में कौन बाजी मारता है।



