
राजनांदगांव- राजनांदगांव शहर में बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हरियाणा और अन्य क्षेत्रों से आए कलाकारों ने शानदार नृत्य और प्रस्तुतियां दीं. इसके साथ ही अघोरी और विभिन्न वेशभूषाओं में सजे शिव भक्त पूरे शहर में झूमते हुए नजर आए. शोभायात्रा ने शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया.
हरियाणा सिरसा के अघोरियों की शानदार प्रस्तुति
इस भव्य शोभायात्रा में हरियाणा सिरसा के अघोरियों ने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. इस अद्भुत नृत्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए. शोभायात्रा गुरु नानक चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी, जहां डीजे की धुन और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वाद्ययंत्रों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया.
हरियाणा सिरसा के अघोरी नृत्य ने मोहा मन
हरियाणा सिरसा से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत अघोरी नृत्य इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहा. शिव भक्तों ने अघोरी वेशभूषा में नृत्य कर माहौल को अद्वितीय बना दिया. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गाजे-बाजे और घुमाल नृत्य ने भी शोभायात्रा की भव्यता को बढ़ाया. आकर्षक झांकियों ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया.
छह वर्षों से निरंतर निकाली जा रही शोभायात्रा
संस्कारधानी राजनांदगांव में महाकाल मित्र मंडल के द्वारा पिछले छह वर्षों से भव्य बाबा महाकाल की शोभायात्रा निकाली जा रही है. इस शोभायात्रा में हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों से कलाकार शामिल होते हैं और अपनी प्रस्तुतियों से शिव भक्ति की भावना को प्रबल करते हैं. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु एकत्र होकर भक्ति भाव से ओत-प्रोत हो जाते हैं.



