Home छत्तीसगढ़ जिंदल पावर प्लांट के गारे पेलमा माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हुई...

जिंदल पावर प्लांट के गारे पेलमा माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हुई दुर्घटना

0

अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों,रायगढ़ :  रायगढ़ के तमनार स्थित जिंदल के गारे पेलमा खदान में आज दोपहर ब्लास्टिंग के दौरान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए हैं। तीनों व्यक्ति ब्लास्टिंग के कार्य में लगे हुए थे। इस संबंध में एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल की सुबह 11.30 बजे तमनार के लिबरा में जिन्दल पावर प्लांट की माइन्स गारे पेलमा 4/2, 4/3 खदान में कोयला खनन हेतु ब्लास्टिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान जेपीएल के असिस्टेंट इंजीनियर आयुष बिसोई के निर्देशन में ब्लास्टिंग सहायक चन्द्रपाल राठिया एवं तरूणलाल निषाद ब्लास्टिंग से बचाव हेतु शेल्टर वैन के अंदर थे।

ब्लास्टिंग के समय पत्थर टूटकर सीधे शेल्टर वैन के अंदर गया। जिससे शेल्टर वैन में मौजूद उपरोक्त तीनों कर्मियों को गंभीर रूप से चोटें आई। इस दुर्घटना में आयुष बिसोई पिता श्री मनमत नाथ बिसोई उम्र 24 वर्ष निवासी दरशपुर जिला गंजाम ओडिशा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं चन्द्रपाल राठिया पिता मुकुल राठिया उम्र 38 वर्ष निवासी कोसमपाली तहसील तमनार, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) गंभीर रूप से घायल हो गये और तरूणलाल निषाद पिता कन्हाई राम निषाद उम्र 43 वर्ष निवासी झरना तहसील तमनार, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) को चोंटे आई है। दोनों चोटिल व्यक्तियों का जिंदल फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ में इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर के साथ पुलिस विभाग से सीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जानकारी ली और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। आगे घटना की विस्तृत जांच की जाएगी।
मृतक के परिवार को जिंदल पावर देगा 50 लाख मुआवजा और 20 हजार मासिक पेंशन जिंदल पावर की ओर से जीएम रितेश गौतम ने बताया कि कंपनी के पॉलिसी के तहत मृत व्यक्ति के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और 20 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जिंदल फोर्टिस में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here