Home छत्तीसगढ़ IISER पुणे के राष्ट्रीय कार्यशाला में अनिमेष गुप्ता शामिल होकर करेंगे संभागीय...

IISER पुणे के राष्ट्रीय कार्यशाला में अनिमेष गुप्ता शामिल होकर करेंगे संभागीय नेतृत्व

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : पीएमश्री अंतर्गत स्टेम शिक्षकों के क्षमता निर्माण एवं कौशल विकास हेतु राष्ट्रीय स्तर पर साइंस एवं टेक्नोलॉजी के तरीके सीखने पीएमश्री के राज्य समन्वयक आशीष गौतम के नेतृत्व में 132 व्याख्याता की टीम 25 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रशिक्षण हेतु पुणे प्रस्थान करेगी।

इस कार्यशाला में सुरगुजा जिले से दो व्याख्याता — अनिमेष गुप्ता और आयुष पांडेय — चयनित किए गए हैं।होने वाले कार्यशाला के दृष्टिगत सुरगुजा संभाग से चयनित 17 व्याख्याताओं की टीम का नेतृत्व अनिमेष गुप्ता करेंगे।कार्यक्रम में विशेषज्ञों से संवाद विज्ञान एवं तकनीकी विषयों पर गहन प्रशिक्षण, और नवाचार पर आधारित गतिविधियाँ शामिल रहेंगी।

यह कार्यशाला समग्र शिक्षा एवं राज्य परियोजना, रायपुर द्वारा आयोजित किया जाकर पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों को उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रशिक्षण देने पर पहल की जा रही है। कार्यशाला में व्याख्याताओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जायेंगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here