Home छत्तीसगढ़ अभनपुर में चलती कार बनी आग का गोला

अभनपुर में चलती कार बनी आग का गोला

0

रायपुर :  गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को अभनपुर में मोहन ढाबा के पास एक चलती एसयूवी में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कार में भीषण आग लगी और वह जलकर स्वाहा हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, अभनपुर थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास चलती कार से धुंआ निकलने लगा. कार में दो युवक सवार थे, उन्होने कार को सड़क किनारे खड़ा किया और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. कुछ ही देर में कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई.

कार में आग लगने के बाद धमाके भी हो रहे थे. अबततक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. गर्मी में कार को फायर-प्रूफ रखने के लिए आपको समय-समय पर रेगुलर चेकअप करवाएं – वायरिंग, बैटरी, और कूलिंग सिस्टम को टॉप शेप में रखें ताकि शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग से बच सकें. कार के टायरों के प्रेशर की नियमित करें जांच करानी चाहिए. ओवरलोडिंग से बचें, टायर अलाइनमेंट पर रखे ध्यान, टायर के वॉल्व चेक करते रहें, टायर में नाइट्रोजन डालें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here