Home छत्तीसगढ़ सेना के सम्मान में नारी शक्ति मैदान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए...

सेना के सम्मान में नारी शक्ति मैदान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकजुट होकर शहर की महिलाओं ने निकली सिंदूर तिरंगा यात्रा

0

रायगढ़ :  ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए शहर की महिलाओं ने सिंदूर तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान शहर की सड़कों पर सेना के सम्मान में नारी शक्ति मैदान में के नारे गुंजायमान होता रहा।निगम प्रशासन एवं शहर की विभिन्न संगठनों की महिलाओं द्वारा सिंदूर तिरंगा यात्रा शाम 5 बजे से कारगिल चौक से निकली। सबसे पहले ने कारगिल चौक पर माल्यार्पण कर सिंदूर खेला। इसके बाद महिलाओं ने देश भक्ति गीतों और भारत माता की जय, सेना की सम्मान में नारी शक्ति मैदान में नारों के साथ कारगिल चौक से होते हुए गुरुद्वारा, गद्दी चौक, हंडी चौक, स्टेशन चौक, एस पी कॉम्प्लेक्स से वापस कारगिल पर खत्म हुई। इस यात्रा में निगम की महिला पार्षद, विभिन्न संगठन के पदाधिकारी व सदस्य एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

एमआईसी सदस्य पूनम सोलंकी ने कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में यह सिंदूर तिरंगा यात्रा निकाली गई। पहलगाम कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष के जवाब में सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से सभी देशवासी को गर्व है। यह अभियान देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को सशक्त बनाने का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के शौर्य और कुशलता को देखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले पर देश के तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाकर जिस सटीकता से आतंकी ठिकानों और पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेस को खत्म किया, इसकी चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि टेररिज्म को अब वार माना जाएगा। बीजेपी की शीला तिवारी ने कहा कि सिंदूर तिरंगा यात्रा सैनिकों के लिए है जिनके शौर्य एवं जज्बे ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया था। यह उन माता-बहनों के सम्मान में निकाला जा रहा है, जिनका आतंकी हमले ने सिंदूर उजाड़ दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को उनके घर में घुसकर मार कर उन्हीं की भाषा में जवाब दिया गया। भारतीय सेना ने बता दिया देश में आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी घटना हुई तो भारतीय सेना छोड़ेगी नहीं। सभा को बीजेपी की सुषमा खलखो ने भी संबोधित किया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, पार्षद नरेश पटेल, यादराम साहू, आनंद भगत, अमरनाथ रात्रे, त्रिनिशा चौहान, नेहा देवांगन, निगम के कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here