
रांची:- राजधानी रांची में आज सोमवार की दोपहर हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. वहीं महज एक घंटे की बारिश में ही रांची की सड़कें पानी से लबालब हो गयी. सड़कों की हालात तालाब जैसी हो गयी. कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियां हुई. इधर सकड़ों पर जलजमाव से आवागमन भी बाधित हुआ.
27 जून तक बारिश की संभावना:- मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची समेत राज्यभर में आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. राज्यभर में तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राज्यभर में 27 जून तक बारिश की संभावना जतायी गयी है. अगर हर बार रांची में बारिश से इस तरह की स्थिति बनी तो लोगों को काफी परेशानियां हो सकती है. कुछ दिनों पहले ही लगातार हुई भारी बारिश से राज्यभर में तबाही की स्थिति बन गयी थी



