Home छत्तीसगढ़ ASP अर्चना झा बनी सफाईकर्मी, अवैध शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा

ASP अर्चना झा बनी सफाईकर्मी, अवैध शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा

0

बिलासपुर : जिले में लंबे समय से अवैध शराब कारोबार की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस बार खास रणनीति अपनाई। माफिया अक्सर पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो जाते थे, लेकिन इस बार एएसपी अर्चना झा ने स्वयं सफाईकर्मी का भेष धारण कर महिला पुलिसकर्मियों के साथ गांव में दबिश दी, जिसके बाद बड़ा खुलासा हुआ। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1000 लीटर से ज्यादा अवैध महुआ शराब बरामद की और 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई ताकि माफिया को किसी भी तरह की सूचना न मिले।

पहले मिलती थी शिकायत, कार्रवाई से पहले ही भाग जाते थे आरोपी

पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ गांवों में अवैध रूप से महुआ शराब बनाई और बेची जा रही है। लेकिन जैसे ही पुलिस दल पहुंचता, आरोपी पहले से सतर्क होकर फरार हो जाते थे। इससे पुलिस को बार-बार खाली हाथ लौटना पड़ता।

इस बार बना अलग प्लान: भेष बदलकर पहुंचीं ASP
इस बार एएसपी अर्चना झा ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने सफाईकर्मी के रूप में भेष बदलकर इलाके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ महिला पुलिसकर्मियों की टीम भी थी, जो आम नागरिकों की तरह इलाके में घूमती रही। जैसे ही पुख्ता सबूत मिले, पुलिस ने एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा।
जब्त शराब और कार्रवाई का विवरण
1000 लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त
7 आरोपी मौके पर गिरफ्तार
शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रम, बर्तन, भट्ठियां भी सील
जंगल और खेतों के किनारे छुपाए गए मशरूमनुमा शराब निर्माण केंद्र उजागर
एएसपी अर्चना झा ने क्या कहा?
कार्रवाई के बाद एएसपी अर्चना झा ने मीडिया से कहा, “यह एक सुनियोजित अभियान था। लगातार शिकायतें आ रही थीं, लेकिन हर बार आरोपी फरार हो जाते थे। इस बार हमने अलग तरीका अपनाया और टीम के सहयोग से अवैध शराब कारोबारियों को रंगे हाथों पकड़ा। आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।” पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में भी ऐसी दबिश जारी रहेंगी और माफियाओं को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here