
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय सरगुजा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में कार्यरत महावीर राजवाड़े (ड्रेसर) कार्यकाल पूरा होने पर हमर क्लिनिक जूना लखनपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर अस्पताल कर्मचारियों ने उनके कार्यानुभव की सराहना करते हुये भावपूर्ण विदाई दी। विदाई समारोह में खड चिकित्साधिकारी डॉ ओ0 पी0 प्रसाद सी0 नागवंशी,जितेश मिश्रा, राजेश एक्का, अमीत सिंह सिसोदिया, सीडी पटेल, अंशु मिंज, निराकार भगत,सुशीला राय, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।



