
मुंगेली : पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित “हरियर मुंगेली – सुघ्घर मुंगेली” अभियान का छठवां चरण बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। यह चरण विशेष रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति और उनके अद्वितीय योगदान को समर्पित रहा।इस अवसर पर पुलिस लाइन जाने वाली नहर मार्ग पर नीम, कदम, बादाम, मौलश्री सहित 25 पौधों का रोपण किया गया तथा सभी पौधों को ट्री-गार्ड लगाकर संरक्षित भी किया गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य दिनेश गोयल ने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्र और सुरक्षित भविष्य सौंपा, उसी भावना के साथ संस्था हरियाली बचाने का कार्य कर रही है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हराभरा वातावरण मिल सके। संस्था के मार्गदर्शक सदस्य देवशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि शहीदों की स्मृति में पौधरोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।
संस्था की कोशिश है कि हर पर्व और अवसर को पौधरोपण से जोड़कर समाज को प्रेरित किया जाए, ताकि हर नागरिक पर्यावरण की महत्ता समझे और प्रकृति संरक्षण में अपनी भूमिका निभाए। इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, वरिष्ठ सदस्य दिनेश गोयल, गोखलेश सिंह, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सोनी, विकास जैन, रणवीर सिंह, मुकेश पांडेय, कोमल चौबे, आशीष सिंह, सुनील वाधवानी, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, आर्या सिंह, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, दिलबाग सिंह, वासु पांडेय, अजय चंद्राकर, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, श्रीओम सिंह, परमेश्वर देवांगन, सुरेश यादव, नगर के पर्यावरण प्रेमी अरविंद रूपवानी, दिनेश परिहार, सुमित उपाध्याय, सोमेश नंदवानी, विजेंद्र मानिकपुरी, सागर वैष्णव, नितेश लालवानी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि “हरियर मुंगेली – सुघ्घर मुंगेली” अभियान को और आगे बढ़ाया जाएगा तथा हर अवसर पर पौधरोपण कर प्रकृति की सेवा की जाएगी।



