Home Blog सेहत को मिल सकते हैं कई जबरदस्त फायदे,रात में दूध पीकर सोने...

सेहत को मिल सकते हैं कई जबरदस्त फायदे,रात में दूध पीकर सोने से शरीर पर क्या पड़ता है असर..

0

क्या आप भी रात में दूध पीकर सोते हैं? अगर आप सही मात्रा में और सही तरीके से दूध का सेवन करते हैं, तो आपकी सेहत को चौतरफा लाभ मिल सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूध में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन बी2, विटामिन बी12, आयोडीन, सेलेनियम, जिंक और नियासिन जैसे पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।

रात में दूध पीने के फायदे:- रात में दूध पीने से नींद की गुणवत्ता को सुधारा जा सकता है। इसके अलावा दूध पीने से आपकी हड्डियों और मांसपेशियों की भी मजबूत बनाया जा सकता है। सर्दी और खांसी की समस्या से राहत पाने के लिए भी आप रात में दूध पी सकते हैं। इसके अलावा रात में पोषक तत्वों से भरपूर दूध पीने से आप दिन भर के तनाव को भी काफी हद तक दूर कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात:- रात में सोने से कम से कम एक से दो घंटे पहले दूध पीना चाहिए वरना आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर भी पड़ सकता है। अगर आप चाहें तो दूध में हल्दी या फिर सौंफ मिलाकर भी पी सकते हैं। शहद या फिर गुड़ को दूध में मिक्स करके पीने से भी आपकी सेहत पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है। पुराने जमाने में दूध में घी मिलाकर भी पिया जाता था।

झेलने पड़ सकते हैं ये नुकसान:- जरूरी नहीं है कि रात में दूध पीने से आपकी सेहत पर सिर्फ पॉजिटिव असर पड़ता है। रात में दूध पीते ही सो जाने की वजह से गैस, अपच और ब्लोटिंग जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रात में दूध पीने के बाद ब्रश किए बिना सो जाने की आदत, कैविटी के खतरे को काफी हद तक बढ़ा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here