Home छत्तीसगढ़ शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा व्यवस्था की स्थिति परखने लगातार आकस्मिक निरीक्षण

शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा व्यवस्था की स्थिति परखने लगातार आकस्मिक निरीक्षण

0

 

 

पंडरिया – पंडरिया विकासखंड के शासकीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता और व्यवस्था की स्थिति परखने के लिए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर ने 13 सितंबर 2025 को वनांचल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रहमानकापा, बदौरा,जामुनपानी,वीरेनबाह, कोदवागोदान,भडगा,लखनपुर, भंगीटोला और कडमा विद्यालयों का दौरा कर वहाँ की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान ठाकुर ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए सभी प्रधान पाठकों को समय-समय पर रंग-रोगन और सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना की भी समीक्षा की और दीवार लेखन के माध्यम से मेनू चार्ट प्रदर्शित करने एवं निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन संचालित किए जाने की सराहना की। यह भी पाया गया कि सभी शिक्षक उपस्थित थे और विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण पूर्ण हो चुका है।

सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने दैनंदिनी संधारण को नियमित बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत प्रतिदिन लाभान्वित छात्र-छात्राओं की संख्या ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से दर्ज की जाए। उच्च कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के कड़ाई से पालन पर भी उन्होंने बल दिया। ठाकुर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी संभव है जब विद्यार्थियों को स्वच्छ, अनुशासित और प्रेरणादायी वातावरण उपलब्ध कराया जाए। विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र न रहकर बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनें,यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। उनके इस निरीक्षण ने शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने की दिशा में नई प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here