Home खेल साउथ अफ्रीका ने किया पलटवार, भारत को 51 रनों से दी मात;...

साउथ अफ्रीका ने किया पलटवार, भारत को 51 रनों से दी मात; सीरीज 1-1 से बराबर

0

कटक में मिली करारी हार की कड़वाहट को भूलकर साउथ अफ्रीका ने गजब की वापसी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 200 के पार का लक्ष्य बनाया। इसके बाद गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया। न्यू चंडीगढ़ में साउथ अफ्रीका ने 51 रन से मुकाबला जीता और सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है।

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्विंटन डी कॉक के 90 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 54 रन तो बुमराह ने 4 में 45 रन खर्च किए। दोनों को कोई विकेट नहीं मिला। अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में कुल 13 गेंदी फेंकी। इसमें 7 वाइड बॉल रही।

भारत का खराब प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा। शुभमन गिल बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हुए। अभिषेक शर्मा भी कुछ हिट लगाकर 17 रन बनाकर आउट हुए। तीन नंबर पर भेज गए अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। वह 5 रन बनाकर आउट हुए।

तिलक वर्मा ने जरूर संघर्ष किया। वह 62 रन बनाकर आखिर में आउट हुए। भारत ने आखिरी के पांच विकेट मात्र 5 रन के अंदर गंवा दिया। बता दें कि यह टी20I में भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले साल 2019 में न्यूजीलैंड 80 रन से मात दी थी।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन-

क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन माक्ररम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिन्डे, मार्को यान्सन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ऑटनिल बार्टमैन

भारत की प्लेइंग इलेवन-

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (wk), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here