
नई दिल्ली: चांदी की कीमत आज पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई। इस साल चांदी की कीमत में 121 फीसदी तेजी आई है। एमसीएक्स पर चांदी की कीमत शुक्रवार को कारोबार के दौरान 200362 रुपये पर पहुंची। 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 1,98,942 रुपये पर बंद हुई थी और आज मामूली गिरावट के साथ 1,96,958 रुपये पर खुली। लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई।
3.00 बजे चांदी 1036 रुपये यानी 0.52 फीसदी तेजी के साथ 1,99,978 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत गुरुवार को पहली बार 64 डॉलर प्रति ओंस के पार पहुंची। इसके साथ ही चांदी माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी एसेट बन गई है। जानकारों का कहना है कि इंडस्ट्रियल मांग के कारण चांदी की कीमत में तेजी आ रही है। इसका इस्तेमाल सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स में हो रहा है। इससे मांग बढ़ रही है और कीमत रोज-रोज नए रेकॉर्ड बना रही है।
सोने का हाल:- सोने की कीमत में भी आज काफी तेजी आई है। एमसीएक्स पर 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना करीब 2000 रुपये उछला है। पिछले सत्र में यह 132469 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और आज 1,32,442 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,34,111 रुपये तक गया। 3.10 बजे यह 1281 रुपये की तेजी के साथ 1,33,750 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।



