Home छत्तीसगढ़ मां बेटी के साथ मारपीट कर महिला के सीने एवं प्राइवेट पार्ट...

मां बेटी के साथ मारपीट कर महिला के सीने एवं प्राइवेट पार्ट को दांत से काटा,मामला दर्ज

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय सरगुजा : थाना लखनपुर क्षेत्र के ग्राम कटकोना में दो महिलाओं मां बेटी के साथ गांव के ही चार बदमाश शराबियो द्वारा मारपीट करने तथा महिला के सीने प्राइवेट पार्ट को दांत से काटे जाने जैसा शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया फिरोज दास पिता शिवमंगल दास 21 वर्ष साकिन ग्राम कटकोना ने 14 दिसम्बर दिन रविवार को थाना उपस्थित आकर अपने साथ हुये मारपीट एवं अपने मां के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने की कोशिश करते हुये महिला के सीने एवं प्राइवेट पार्ट को दांत से काटने जैसा संगीन जुर्म करने का इल्ज़ाम लगाते हुए गांव के ही चार आरोपी 1-लोचन पिता मडवारी 2-मनबोध पिता भलेश 3-बधू पिता टोहिला 4- भलेश पिता मनबोध चारों निवासी ग्राम कटकोना थाना लखनपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 दिसम्बर की शाम करीब साढ़े छः बजे चारों आरोपी नशे के हालात में प्रार्थीया घर के पास पहुंच उसके नाना महाजन दास को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने की धमकी देने लगे। प्रार्थिया जब अपने नाना की तरफदारी करने लगी तो चारों ने उसे भी मारने दौड़ाया पिडिता युवती भागते हुए अपने मां दिलमनिया के कमरे में घुस कर अंदर से दरवाजा बंद कर ली। लेकिन लोचन पिता मडवारी ने लात मार दरवाजा को तोड़कर अंदर घुस गया तथा प्रार्थीया युवती के बाल को पकड़ जमीन पर पटक दिया तथा जिस्म के कपड़े फाड़ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा तभी युवती की नानी इन्द्रकुंवर बीच बचाव करने आई तो हैवान ने युवती को धक्के देकर दूर धकेल दिया और अश्लील गालियां बकते हुए घर से बाहर निकल कर अपने अन्य तीनों साथी मनबोध ,भलेश ,बधू को बुलाया और बोला कि इसकी मां बहुत बोलती है पहले उससे निपटा जाये कहकर चारों बदमाश ने मिलकर प्रार्थीया युवती के मा को पकड़ लिया भलेश राम ने महिला के साथ वहशीयाना हरकत करते सीने को पकड़ ब्लाउज को फ़ाड़ दिया इतना ही नहीं दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए महिला के सीना एवं गुप्तांग को दांत से काट लिया। प्रार्थी युवती ने अपने लिखित रिपोर्ट में जाहिर किया है कि चारों बलात्कार करने के नियत से शराब पीकर आये थे। लेकिन यह बात भी सामने आ रही है कि जमीन समबधी पुरानी रंजिश के अदावत को लेकर चारों ने घिनौनी हरकत किया है। युवती के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने धारा सदर 331(4)296 (बी) 351(3) 115(2) 74 118(2) 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here