Home क्रिकेट IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने धर्मशाला में रच दिया इतिहास, बन...

IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने धर्मशाला में रच दिया इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय

0

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट झटकते ही इतिहास रच दिया. इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था.

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स को अपना शिकार बनाया. इस विकेट के साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 100 विकेट और 1 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले भारत के लिए ये कारनामा किसी भी ऑलराउंडर ने नहीं किया था. लेकिन अब पांड्या का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.

टी-20 में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांड्या तीसरे नंबर पर हैं. इससे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी-20 में 100 विकेट झटक चुके हैं.

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा

14 ओवर में ही साउथ अफ्रीका को छठा झटका लग चुका है. टीम का स्कोर केवल 69 रन ही है. एडेन मार्करम के अलावा कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने 1 और रीजा हेंड्रिक्स ने 0 रन बनाए. इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 2 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 9 रनों का योगदान दिया. वहीं, डोनोवन फेरेरा ने 15 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. खबर लिखे जाने तक हर्षित राणा 2, अर्शदीप सिंह 1, हार्दिक पांड्या 1, वरुण चक्रवर्ती 1 और शिवम दुबे 1 विकेट ले चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here