
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय सरगुजा : बाइक सवार ने अपने ही सहयात्री चालक को पीटा जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रार्थी जवाहर लाल पिता ननका राम उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम गुमगराकला ने अपने साथ हुये मारपीट की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जवाहर लाल अपने पत्नि कृष्णा कुमारी बड़े पिता रूपन आ0 जगदीश निवासी ग्राम गुमगरा कला जूना पारा तीनों 14 दिसम्बर को शाम करीब सात बजे बाइक में सवार होकर ग्राम निम्हा से गुमगराकला जूनापारा आ रहे थे तभी ग्राम बगदर्री के पास बाइक अनियंत्रित होकर लहरा गया इस बात से खफा रूपन राम ने गाली गलौज करते हुए बाइक चालक युवक अपने भतीजे को जमकर पीट दिया जिससे युवक को जिस्मानी तौर पर चोटे आई है। रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने धारा सदर 296(ख) 351(3)115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।



