Home मनोरंजन 12 साल बाद फराह खान संग काम करेंगे शाहरुख खान? ‘किंग’ के...

12 साल बाद फराह खान संग काम करेंगे शाहरुख खान? ‘किंग’ के बीच आई ये बड़ी खबर

0

Mumbai:- हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की दो साल से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. फिर भी वो सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि लंबे वक्त से शाहरुख अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है. लेकिन, इस पर आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. साल 2023 में पहले ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ से धूम मचाने वाले शाहरुख खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘डंकी में नजर आए थे. ये पिक्चर दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी. अब उनके फैंस फिल्म किंग के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी. इसकी चर्चा के बीच अब एक और बड़ी खबर आई है. मशहूर डायरेक्टर-कोरियोग्राफर और शाहरुख की खास दोस्त फराह खान ने एक्टर को लेकर बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.

फराह ने रखी ये बड़ी शर्त:- नकुल ने फराह के डायरेक्शन की तारीफ करते हुए कहा कि वो जिस तरह की फिल्में बनाती हैं, उन्हें वो मिस कर रहे हैं. इसके बाद फराह ने कहा, ”अगर मैं फिल्म डायरेक्ट करूंगी, तो सिर्फ शाहरुख खान के साथ. वरना मैं इंतजार करूंगी और यूट्यूब पर काम करती रहूंगी.” यानी फराह डायरेक्श में आने के लिए तैयार हैं, लेकिन शर्त ये है कि उनका कमबैक शाहरुख खान के साथ हो.

12 साल बाद फराह संग काम करेंगे शाहरुख:- बता दें कि फराह और शाहरुख खान साथ में मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. ये तीनों फिल्में काफी पसंद की गई थीं. आखिरी बार दोनों ने हैप्पी न्यू ईयर के जरिए 12 साल पहले साथ काम किया था. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here