Home आस्था अब रात में भी कर सकेंगे वैष्णो देवी की गुफा का दर्शन,...

अब रात में भी कर सकेंगे वैष्णो देवी की गुफा का दर्शन, आ गया नया टाइम टेबल…..

0

वैष्णो देवी धाम जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी. अब श्रद्धालु दिन के अलावा रात में भी पवित्र गुफा के दर्शन कर सकेंगे. बीते मंगलवार को रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए. श्रद्धालुओं के लिए पवित्र प्राचीन गुफा को मकर संक्रांत पर दर्शन के लिए खोला गया था, जिसके मार्च के पहले सप्ताह तक खुले रहने की संभावना है.सोने से स्वर्ण पवित्र व प्राचीन गुफा के कपाट को मकर संक्रांति पर पूजा कर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से खोला गया था. श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के चलते अभी तक पवित्र गुफा को सीमित समय के लिए ही खोला जाता था. अब श्रद्धालु सुबह के समय 10:15 बजे से 12 बजे और रात में 10:30 बजे से 12:30 बजे तक तक इसके दर्शन कर सकेंगे.

21 जनवरी को 13 हजार से अधिक ने किए दर्शन:- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते बुधवार को दोपहर 3 बजे तक 13000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. वहीं 20 जनवरी को करीब 18200 ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. श्राइन बोर्ड के अनुसार अधिक से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर सकें इसलिए रात के समय कपाट खोलने का निर्णय लिया गया.

साल में दो महीने ही खुलती है गुफा:- मां वैष्णो देवी की पवित्र गुफा को साल में 2 महीनों के लिए खोला जाता है. गुफा को आम तौर पर जनवरी और फरवरी के माह में खोला जाता है क्योंकि इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होती है. रोजाना 20 हजार के करीब श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मां वैष्णो देवी धाम पहुंच रहे हैं.

ऑनलाइन करा सकते हैं हवन:- श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवंबर 2025 में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने गर्भगृह में हवन कराने की नई सुविधा शुरू की थी, जिसके तहत श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन फीस जमाकर हवन करा सकते हैं. हवन की फीस प्रति श्रद्धालु 3100 और दो श्रद्धालु के लिए 5100 रुपए निर्धारित की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here