Home स्वास्थ्य नींबू पानी या ग्रीन टी, वजन घटाने में ज्यादा फायदेमंद क्या है?

नींबू पानी या ग्रीन टी, वजन घटाने में ज्यादा फायदेमंद क्या है?

0

वजन घटाना आज के समय में लोगों के लिए काफी चैलेंजिंग हो चुका है। खराब लाइफस्टाइल और जंक फूड खाने की वजह से लोगों के तोंद निकलते जा रहे हैं। ऐसे में इसे कम करने के लिए लोग एक्सरसाइज से लेकर तमाम तरह के डाइट ले रहे हैं। इनमें सबसे कॉमन वेट लॉस टिप्स जो ज्यादातर लोग अपनाते हैं वो है ग्रीन टी और नींबू पानी का सेवन। लेकिन लोगों को ये नहीं मालूम होता कि वेट लॉस में ज्यादा कारगर क्या है। अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि नींबू पानी या ग्रीन टी, वेट लॉस में क्या कारगर है

मेटाबॉलिज्म बूस्टर:-

ग्रीन टी में कैटेचिन (EGCG) और कैफीन होता है, जो वजन घटाने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

मेटाबॉलिज्म: यह शरीर की कैलोरी जलाने की क्षमता को बढ़ाती है।

फैट ऑक्सीडेशन: एक्सरसाइज के दौरान ग्रीन टी पीने से शरीर फैट को ऊर्जा के रूप में अधिक तेजी से इस्तेमाल कर पाता है। इस बात का रखें ध्यान: इसे खाली पेट पीने से कुछ लोगों को एसिडिटी हो सकती है। ऐसे में खाली पेट इसका सेवन न करें। साथ ही दिन में 2-3 कप से ज्यादा न पीएं।

नींबू पानी (Lemon Water): डिटॉक्स और हाइड्रेशन

नींबू पानी सीधे तौर पर फैट नहीं जलाता, बल्कि वजन घटाने की प्रक्रिया को आसान बनाता है।

डिटॉक्सिफिकेशन: यह लिवर को साफ करने और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है। इसमें मौजूद पेक्टिन फाइबर भूख को कम करने में सहायक हो सकता है।

हाइड्रेशन: अक्सर हम प्यास को भूख समझ लेते हैं। नींबू पानी आपको हाइड्रेटेड रखकर बेवजह खाने से बचाता है।

सबसे बेहतर क्या है?:- अगर आप ज्यादा फायदा चाहते हैं, तो दोनों का मेल सबसे असरदार है। शोध बताते हैं कि ग्रीन टी में नींबू का रस मिलाने से उसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स का अवशोषण 5 से 10 गुना बढ़ जाता है। सुबह की शुरुआत गुनगुने नींबू पानी से करें ताकि शरीर डिटॉक्स हो जाए, और दोपहर में मेटाबॉलिज्म को किक देने के लिए ग्रीन टी का सेवन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here