Home छत्तीसगढ़ सेवा और संवेदना का जीवंत उदाहरण बना राजस्थान भवन न्यास

सेवा और संवेदना का जीवंत उदाहरण बना राजस्थान भवन न्यास

0

मनेन्द्रगढ़ :  समाज के वंचित और वनवासी वर्ग के बच्चों की शिक्षा और जीवन-स्तर सुधार की दिशा में राजस्थान भवन न्यास स्टेशन रोड मनेन्द्रगढ़ द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। न्यास की ओर से चैनपुर स्थित एकलव्य वनवासी बालक छात्रावास में अध्ययनरत लगभग 40 विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 12 गद्दा एवं 6 सीलिंग फैन का वितरण किया गया।

छात्रावास में आयोजित सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम के दौरान जब बच्चों को उपयोगी सामग्री प्रदान की गई तो उनके चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक उठा। गर्मी के मौसम को देखते हुए सीलिंग फैन तथा विश्राम के लिये गद्दों की व्यवस्था बच्चों के लिये अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।कार्यक्रम में राजस्थान भवन न्यास सेवा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि समाज की वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुँचें। उन्होंने कहा कि वनवासी क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर शिक्षा, सुरक्षित वातावरण और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

न्यास के संरक्षक रघुनाथ पोद्दार और पवन गोयल ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि सेवा कार्य केवल दान तक सीमित नहीं होना चाहिये बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण में सहभागी बनना ही सच्ची सेवा है।इस अवसर पर विजय गाड़ोदिया, सोहन पोद्दार, पवन गोयल, आनंद सराफ, पंकज गोयल सहित न्यास के अन्य सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने इस सेवा कार्य को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

वनवासी संस्था की ओर से जगदंबा अग्रवाल, हरभजन, विनोद शुक्ला एवं प्रभात वर्मा ने राजस्थान भवन न्यास के इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया तथा कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों को ना केवल सुविधाएं मिलती हैं बल्कि समाज के प्रति सकारात्मक सोच भी विकसित होती है।कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षकगण उपस्थित रहे। बच्चों ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य के सपनों को साझा किया। वातावरण सेवा, संवेदना और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here