Home क्रिकेट टीम इंडिया से बार-बार हो रही ये गलती, T20 वर्ल्ड कप में...

टीम इंडिया से बार-बार हो रही ये गलती, T20 वर्ल्ड कप में पड़गी महगी…..

0

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों की शुरुआत जोरदार अंदाज में की. वर्ल्ड कप के अभ्यास के तौर पर टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय टीम ने बिना किसी परेशानी के कीवी टीम को धूल चटा दी थी. बल्लेबाजी एकदम जबरदस्त रही और गेंदबाजी में भी कमाल की रही. अब रायपुर में दूसरे मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव की टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. मगर पहले मैच में जीत के बाद भी एक कमी नजर आई, जो रायपुर में, इस सीरीज में और फिर टी20 वर्ल्ड कप में भी भारी पड़ सकती है. ये है भारतीय टीम की फील्डिंग.

कैच हो या रन आउट, फेल हुए फील्डर्स:- अगर ऐसा होता तो इसकी वजह फिलिप्स के साथ ही टीम इंडिया की खराब फील्डिंग भी होती. भारतीय टीम ने इस मैच में 3 कैच ड्रॉप किए और दो रन आउट के मौके गंवाए. इसमें से 1 जीवनदान तो फिलिप्स को ही मिला. संजू सैमसन ने कीवी बल्लेबाज को रन आउट का एक इतना आसान मौका गंवाया, जिसने चौंका दिया. फिलिप्स उस वक्त 41 रन पर ही थे. फिलिप्स आखिरकार 78 रन बनाकर आउट हुए. वहीं इसके अगले ही ओवर में रिंकू सिंह ने मार्क चैपमैन का आसान कैच टपका दिया था, जो उस वक्त सिर्फ 16 रन पर थे. उन्होंने 37 रन की पारी खेली.

इनके अलावा टीम इंडिया ने शुरुआत में भी रन आउट का मौका छोड़ा था. तीसरे ओवर में ईशान किशन स्टंप्स पर सटीक निशाना नहीं लगा पाए, जिसके चलते टिम रॉबिन्सन आउट होने से बच गए. वहीं पारी के आखिरी हिस्से में तो डैरिल मिचेल को ही दो बार जीवनदान मिल गए. सबसे पहले 16वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने मिचेल का सीधा कैच टपका दिया. तब वो 4 रन पर ही थे. फिर 19वें ओवर में ईशान किशन ने भी इसी बल्लेबाज का कैच गिराने की गलती की. हालांकि, तब तक मैच न्यूजीलैंड की पहुंच से बाहर हो चुका था लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे इस बल्लेबाज को आउट करने के दो मौके गंवाना बहुत बड़ी गलती थी.

वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी:- इसके अलावा कुछ मिसफील्ड के नजारे भी दिखे. फील्डिंग की ये समस्या सिर्फ इस मैच की ही नहीं थी, बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ही पिछली वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम इस मोर्चे पर कमजोर नजर आई और इसका खामियाजा उसे सीरीज गंवाकर भुगतना पड़ा. अब टी20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है और ऐसे में फील्डिंग कोच टी. दिलीप पर नजरें हैं. अगर टूर्नामेंट से पहले वो टीम की इस कमजोरी को दूर नहीं कर पाए तो घर में ही खिताब जीतने की सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रही भारतीय टीम को ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here