Home क्रांइम काम दिलाने का झांसा देकर युवती की खरीद फरोख्त करने वाला फरार...

काम दिलाने का झांसा देकर युवती की खरीद फरोख्त करने वाला फरार आरोपी गिरफतार

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय सरगुजा : एक युवती को काम दिलाने का झांसा देकर खरीद फरोख्त किये जाने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो 0 2 दिसम्बर 25 को प्रार्थिया थाना लखनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि ग्राम सिंगीटाना का धनी कुजूर पीड़िता को काम दिलाने का झांसा देकर अपने अन्य साथी अल्का टोप्पो, नितेश और अशोक के साथ उज्जैन ले जाकर नाजायज़ तरीके से खरीद फरोख्त किया । मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 306/25 धारा 143(2), 127(2), 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, पूर्व मे पुलिस टीम ने मामले के आरोपी नितेश कुमार, अल्का टोप्पो तथा अशोक परमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा था। प्रकरण का मुख्य आरोपी धनी कुजूर घटना तारीख से लगातार फरार चल रहा था जिसका पता तलाश किया जा रहा था।

मामले को संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने पुलिस टीम को प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करने एवं प्रकरण के मुख्य फरार चल रहे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने हिदायत दिया गया था। थाना लखनपुर पुलिस टीम ने मामले के मुख्य फरार आरोपी धनी कुजूर का पता तलाश कर रही थी, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी धनी कुजूर को पकड़ हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया आरोपी ने अपना नाम धनी लाल कुजूर पिता जाहिर लाल कुजूर उम्र 43 वर्ष साकिन सिंगीटाना थाना लखनपुर का होंना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपी के विरुद्ध जुर्म करना सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया , आरोपी के कब्जे से 2000 रुपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त किया गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, उप निरीक्षक के. के. यादव, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, आरक्षक जगेश्वर बघेल, राकेश एक्का, सोहन राजवाड़े सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here