Home छत्तीसगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में 77 वां गणतंत्र दिवस गरिमामय रूप से संपन्न,कलेक्टर डी....

कलेक्ट्रेट परिसर में 77 वां गणतंत्र दिवस गरिमामय रूप से संपन्न,कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने फहराया तिरंगा

0

सुरेश मिनोचा एमसीबी :  जिले में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य, गरिमामय एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट रहे, जिन्होंने प्रातः विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा एवं छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उनके आदर्शों को नमन किया। इस दौरान पूरा परिसर “भारत माता की जय” और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूर्णतः राष्ट्रमय हो गया।

इस अवसर पर कलेक्टर वेंकट ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 77 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के लिए गौरव, सम्मान और आत्ममंथन का दिन है। यह दिवस हमें देश को दिशा देने वाले संविधान के आदर्शों, मूल्यों एवं कर्तव्यों को स्मरण करने के साथ-साथ उन्हें अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।

कलेक्टर ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए यह संकल्प लेने का अवसर है कि हम ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा जिले, राज्य और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की वास्तविक सफलता तभी संभव है, जब प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ जनता की सेवा करे और शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पारदर्शिता, अनुशासन एवं समयबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल कार्यों का निष्पादन करना नहीं, बल्कि जनविश्वास को सुदृढ़ करना और नागरिकों में भरोसा कायम रखना भी है।

इस गरिमामय समारोह में अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता डोंगरे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा सहित कलेक्ट्रेट परिसर के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने संविधान, राष्ट्र और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here