Home छत्तीसगढ़ बस्तर पंडुम संभाग स्तरीय : राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी शुभारंभ, केंद्रीय गृहमंत्री शाह...

बस्तर पंडुम संभाग स्तरीय : राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी शुभारंभ, केंद्रीय गृहमंत्री शाह समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

0

रायपुर : बस्तर पंडुम संभाग स्तरीय में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे. 7 फरवरी को बस्तर पंडुम संभाग स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगे. वहीं समापन कार्यक्रम (8 फरवरी) में गृहमंत्री अमित शाह शिकरत करेंगे.

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू

मुख्य सचिव विकास शील ने मंगलवार को राष्ट्रपति मुर्मू के बस्तर प्रवास के मद्देनजर राज्य मंत्रालय (महानदी भवन) में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के प्रवास अवसर पर सुरक्षा, चिकित्सा, आवागमन सहित तमाम जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बस्तर कलेक्टर से वहां की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. बैठक में जनसंपर्क सचिव डॉ. रोहित यादव, जीएडी सचिव अविनाश चंपावत, गृह सचिव नेहा चंपावत, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, पीडब्ल्यूडी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

अमित शाह भी होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. 7 फरवरी की रात वे रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर में 8 फरवरी नक्सलवाद पर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा मौजूद रहेंगे. नक्सल मोर्चे पर अब तक की कार्रवाई और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बैठक के बाद अमित शाह बस्तर रवाना होंगे, जहां पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here