Home मनोरंजन 79वें बाफ्टा अवॉर्ड नॉमिनेशन की लिस्ट हुई आउट, इस भारतीय फिल्म को...

79वें बाफ्टा अवॉर्ड नॉमिनेशन की लिस्ट हुई आउट, इस भारतीय फिल्म को मिली जगह

0

 आने वाले समय में इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स बाफ्ता के 79वें संस्करण का आयोजन किया जाना है। अब ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार की तरफ से 2026 के बाफ्टा अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट को जारी किया गया है। जिसमें एक भारतीय फिल्म को भी जगह मिली है।

इसके अलावा ऑस्कर अवॉर्ड विनर हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो की वन बैटल आफ्टर अनदर (One Battle After Another) ने इस बार के बाफ्ता में अपना दबदबा कायम रखा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बाफ्ता फिल्म अवॉर्डस 2026 के लिए कौन-कौन सी फिल्मों को किस कैटेगरी में नामांकन मिला है।

बाफ्ता में नॉमिनेट हुई ये भारतीय फिल्म ब्रिटिश अकादमी फिल्म की तरफ से जारी 2026 की नॉमिनेशन लिस्ट में जिस भारतीय फिल्म का नाम शामिल है, उसका नाम बोंग (Boong) है। साल 2024 में इस मूवी को रिलीज किया गया था। ये एक भारतीय मणिपुरी भाषा की ड्रामा मूवी है, जिसके निर्देशक लक्ष्मीप्रिया देवी और निर्माता फरहान अख्तर हैं। बाफ्ता फिल्म अवॉर्ड्स 2026 में बेस्ट चिल्ड्रंर्स एंड फैमिली फिल्म कैटेगरी में बोंग को जगह मिली है।

भारतीय सिनेमा के लिए ये बड़ी कामयाबी का पल है। अपनी फिल्म के बाफ्ता फिल्म अवॉर्ड्स 2026 में नॉमिनेट होने पर निर्माता फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई है। इसके अलावा गौर किया जाए 79वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार की सबसे अहम कैटेगरी बेस्ट फिल्म की नॉमिनेशन लिस्ट की तरफ तो उनमें इन मूवीज के नाम शामिल हैं-

सर्वश्रेष्ठ फिल्मवन बैटल आफ्टर अनदर (One Battle After Another)

हैमनेट (Hamnet)

सिनर्स (Sinners)

मार्टी सुप्रीम (Marty Supreme)

सेंटिमेंटल वैल्यू (Sentimental Value)

कब आयोजित होंगे बाफ्ता पुरस्कार 2026चर्चा की जाए जाए इस बार के बाफ्टा फिल्म पुरस्कार के बारे में तो इस बार इस इंटरनेशनल अवॉर्ड समारोह का ये 79वां एडिशन होने वाला है, जिसे आने वाली 22 फरवरी, 2026 को लंदन के मशहूर साउथबैंक सेंटर के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया जाना है। देखना ये दिलचस्प रहेगा कि बाफ्ता के मंच पर क्या भारतीय मूल की फिल्म बोंग जीत का परचम लहरा पाएगी या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here