Home स्वास्थ्य क्या बच्चे के कान में तेल डालना चाहिए? क्या कहते हैं एक्सपर्ट….

क्या बच्चे के कान में तेल डालना चाहिए? क्या कहते हैं एक्सपर्ट….

0

भारत में आयुर्वेदिक तरीकों को आजमाने के नाम पर कई माता-पिता ऐसे घरेलू नुस्खे आजमाते हैं जो बच्चों के लिए मुसीबत बन जाते हैं. इनमें से बच्चे के कान में तेल डालना भी शामिल है. ग्रामीण इलाके ही नहीं शहरों में भी कई माता-पिता बच्चे के कान में तेल डालते हैं. अब सवाल है कि क्या ऐसा करना सही है? घरेलू नुस्खे को आजमाने के पीछे कई कारण हैं. कभी-कभी बच्चों के कान में दर्द होने पर पेरेंट्स सरसों के तेल की कुछ बूंदें बच्चे के कान में डाल देते हैं. इसके अलावा कान में ड्राईनेस या फिर मैल के होने पर बच्चों के कान में ऑयल डाल देना नॉर्मल है

इंफेक्शन का खतरा बढ़ना:- एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर बच्चे के कान में तेज दर्द है तो इसका कारण इंफेक्शन होता है. लेकिन अगर आप इस कंडीशन में बच्चे के कान में तेल डाल दें तो इंफेक्शन का खतरा और बढ़ सकता है. कुछ मामलों में कान का पर्दा फट जाता है. इस दौरान भी तेल डालना और खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा तेल की वजह से बैक्टीरिया या फंगल और पनप सकता है. ऐसे में दर्द, सूजन या जलन की समस्या और परेशान कर सकती है. अगर कान से मवाद या पानी आ रहा हो तो भूल से भी तेल नहीं डालना चाहिए. एक्सपर्ट कहते हैं कि बच्चे को जुकाम या बुखार हो तो कान में दर्द की शिकायत हो सकती है. ऐसा होने पर डॉक्टर या पीडियाट्रिशन को दिखाना बेस्ट रहता है.

बच्चे को दिक्क्त है तो क्या करें:- एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर बच्चे को कान में दर्द या कोई भी समस्या हो तो ईएनटी डॉक्टर को दिखाना बेस्ट रहता है. घरेलू नुस्खों को आजमाना बड़े नुकसान का कारण बन सकता है. कान को साफ करना है तो ईयर बड का इस्तेमाल करें लेकिन इसे अंदर तक डालने की गलती न करें. वैसे डॉक्टर की सलाह से ही मेडिकल ईयर ड्रॉप्स इस्तेमाल करें. अगर बच्चे को कान में दिक्कत है तो वो बार-बार रोएगा और वो कान को पकड़ता रहेगा. इसके अलावा उसे सुनने में समस्या हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो पीडियाट्रिशन या एक्सपर्ट की सलाह पर दवा दें और उसका खास ख्याल रखें. बच्चे को अगर नहला रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसके कान में पानी या साबुन गलती से भी न जाएं. ठंड के मौसम में बच्चे के कान को ढक कर रखें. ठंडी हवा के कारण ये प्रॉब्लम और बढ़ सकती है. अगर आप घरेलू नुस्खा आजमाना चाहते हैं तो गर्म कपड़े से सिकाई कर सकते हैं. लेकिन बच्चे के मामले में एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here