
दंतेवाड़ा, 28 जनवरी 2026 : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार एवं उप संचालक (खनिज) श्री योगेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में खनिज जांच दल एवं पुलिस विभाग द्वारा दंतेवाड़ा जिले के बालपेट एवं बालूद क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौण खनिज साधारण रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। मौके पर विधिवत पंचनामा तैयार कर कुल 7 वाहन, मशीन जप्त किए गए, जिनमें अवैध परिवहन में प्रयुक्त 5 ट्रैक्टर तथा अवैध उत्खनन में संलिप्त 1 जेसीबी मशीन एवं 1 ट्रैक्टर लोडर शामिल हैं। जप्त सभी वाहनों को सुरक्षार्थ कलेक्टर कार्यालय परिसर, दंतेवाड़ा में रखा गया है।
उक्त प्रकरणों में खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21(4) के तहत जप्ती की कार्रवाई करते हुए धारा 21(5) के अंतर्गत आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा पूर्व में भी खनिज ठेकेदारों एवं परिवहनकर्ताओं को बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन को दण्डनीय अपराध बताया गया है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त दण्डात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमले द्वारा निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में खनि निरीक्षक श्री अश्वनी झाड़ी सहित जिला खनिज जांच दल के कर्मचारी उपस्थित थे।



