
नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया था. प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने की घोषणा के बाद अरिजीत सिंह को लेकर खबरें आईं कि वह फिल्ममेकिंग करेंगे और जल्द एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरु हो गई है.
अब खबर आ रही है कि वे राजनीति में उतरकर नेतागिरी की तैयारी में है.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन यह तुरंत नहीं होगा और 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वे हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि, अरिजीत ने अभी तक राजनीतिक करियर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
ग्रासरूट लेवल पर चुनाव लड़ सकते हैं अरिजीत
अरिजीत 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तुरंत हिस्सा लेने की योजना में नहीं हैं. बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि अरिजीत पहले ग्रासरूट लेवल पर चुनाव लड़ सकते हैं. वे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज से हैं, जहां वे सादा जीवन जीते हैं. अपने शांत स्वभाव और सामाजिक सरोकारों के कारण वह पहले भी स्थानीय स्तर पर लोगों की मदद करते नजर आए हैं, जिससे राजनीतिक अटकलों को और हवा मिल रही है.
प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास
आपको बता दें कि अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने लिखा, ‘आप सभी श्रोताओं का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया. अब मैं बतौर प्लेबैक वोकलिस्ट कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा. यह सफर शानदार रहा.’
एक दशक का बॉलीवुड करियर
आपको बता दें कि अरिजीत सिंह ने पिछले एक दशक में बॉलीवुड को कई सुपरहिट गीत दिए हैं. इनमें ‘तुम ही हो’, ‘चन्ना मेरेया’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘राब्ता’, ‘केसरिया’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘तेरा यार हूं मैं’, ‘तुझे कितना चाहने लगे’ जैसे गाने शामिल हैं. हाल ही में उनका गाना ‘घर कब आओगे’ (फिल्म बॉर्डर 2) रिलीज हुआ था.इसके अलावा वह विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ के गीत को भी आवाज दी है.



