
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रजपुरी कला लखनपुर की छात्रा कुमारी सोनिया सिंह ने जयपुर राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर 14 इंडियन में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया ।
छात्रा की इस उपलब्धि से न सिर्फ छात्रावास बल्कि पूरा ब्लॉक तथा जिला गौरवान्वित है। सोनिया सिंह न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि खेलों के साथ म्यूजिक में भी दिलचस्पी रखते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है ।छात्रा की इस उपलब्धि के लिए अधीक्षिका श्रीमती अनुराधा सिंह के साथ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के पूरे स्टाफ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



