Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के निजी TV चैनल के मेन स्टूडियो में भीषण आग, भारी...

छत्तीसगढ़ के निजी TV चैनल के मेन स्टूडियो में भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका

0

रायपुर :राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित निजी TV चैनल के मेन स्टूडियो में रात के समय भीषण आग लगने से बड़ी क्षति होने की आशंका जताई जा रही है। आधी रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच अचानक स्टूडियो से धुंआ उठते हुए देखा गया, जिसके बाद चैनल के स्टाफ ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं।

आग की शुरुआत और दमकल की प्रतिक्रिया

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग मुख्य स्टूडियो की पहली मंजिल पर लगी थी। आग के धुएं की अधिकता के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कठिनाई हो रही थी, क्योंकि वे अंदर घुसने में दिक्कतों का सामना कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इसके बाद, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी थीं।

निजी TV चैनल के मेन स्टूडियो में लगी आग को लेकर कर्मचारियों और प्रशासन में चिंता जताई जा रही है, क्योंकि चैनल का स्टूडियो एक महत्वपूर्ण स्थान है और इसमें कई महत्वपूर्ण उपकरण व सेटअप होते हैं। आग से होने वाले संभावित नुकसान के कारण चैनल के संचालन पर भी असर पड़ सकता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here