
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : मुख्य मंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर आम आदमी की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने के दृष्टिगत राज्यव्यापी सुशासन तिहार की शुरुआत 8 अप्रेल को शुरू हुई। 8 अप्रेल से 31 मई तक तीन चरणों में सुशासन तिहार आयोजित होगी।8 से 11 अप्रेल तक चार दिनों में आम जनता से आवेदन लिये जायेंगे दूसरे चरण में लगभग एक महिने के भीतर प्राप्त आवेदनों का अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जायेगा। तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविरो का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में सुशासन तिहार के पहले दिन नगर पंचायत लखनपुर को मांग से सम्बंधित 26 आवेदन पत्र मिले हैं। जिससे शुद्ध पेयजल आपसी नामांतरण बंटवारा अन्य शामिल हैं।
सुशासन तिहार के मौके पर नगर पंचायत लखनपुर में हल्का पटवारी के गैरहाजिर रहने पर नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा लखनपुर हल्का पटवारी के नहीं रहने से राजस्व सम्बंधि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। लखनपुर हल्का पटवारी को जिस जिम्मेदारी से अपने कार्य दायित्वो का निर्वहन करने चाहिए नहीं किया जा रहा है। आवेदक राजस्व संबंधी कार्य कराने अपने हल्का पटवारी को महिनों से ढुढते फिर रहे हैं। लेकिन लखनपुर पटवारी का दर्शन दुर्लभ है। प्रदेश सरकार की महती कार्यक्रम सुशासन तिहार में भी हल्का पटवारी नदारद रही। नगर अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा हल्का पटवारी अपने कार्य व्यवहार में बदलाव लाये अन्यथा इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी।



