Home छत्तीसगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी का निलंबन आदेश जारी

जिला शिक्षा अधिकारी का निलंबन आदेश जारी

0

सारंगढ़ :  शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है। अब तक पांच विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के निलंबन के बाद राज्य शासन ने आज जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के डीईओ एलपी पटेल का सस्पेंशन आर्डर जारी कर दिया गया है। उनके खिलाफ बड़ी शिकायत मिली थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने ये कार्रवाई की है। डीईओ एलपी पटेल पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा के लिए बनाये गये उड़नदस्ता में बिना कलेक्टर के अनुमोदन के ही परिवर्तन किया था।

यही नहीं तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को धमकी, गाली गलौज, वेतन आहरण ना करने और प्रताड़ित करने का आरोप था। राज्य सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को सारंगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया है। इससे पहले शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी करने के आरोप में जगदलपुर,, दुर्ग, बालोद, सक्ती और एमसीबी जिले के एक एक बीईओ को निलंबित किया गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here