
Mumbai:- बॉलीवुड में ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित ने अपने लंबे और सफल करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. 80 और 90 के दशक में उनके खाते में कई बेहतरीन फिल्में आईं. इसके बाद भी बड़े पर्दे पर माधुरी का जलवा देखने को मिला था. उनकी शानदार फिल्मों में ‘देवदास’ भी शामिल है. हालांकि एक्ट्रेस के फैंस को ये जानकर हैरानी हो सकती है कि माधुरी इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. ये फिल्म एक ऐसी एक्ट्रेस को पहले ऑफर की गई थी जो बिन शादी के मां बन चुकी हैं.
माधुरी दीक्षित ने 1984 की फिल्म ‘अबोध’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सबसे पहले उन्हें 1988 की फिल्म ‘तेजाब’ से स्टारडम हासिल हुआ था. इसके बाद माधुरी ने बॉलीवुड में ऐसी छाप छोड़ी कि वो हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं. हालांकि इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट भी किया. जबकि उनकी कई फिल्में ऐसी भी हैं जो उन्हें किसी और एक्ट्रेस द्वारा ठुकराए जाने के बाद मिली थी. देवदास भी उन्हें दूसरी एक्ट्रेस द्वारा रिजेक्ट करने के बाद ऑफर हुई थी.
किस एक्ट्रेस ने ठुकराई थी देवदास:- देवदास फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसमें ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान जैसे कलाकार भी लीड रोल में थे. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर में माधुरी ने चंद्रमुखी का रोल किया था. इस रोल के लिए मेकर्स ने पहले मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को अप्रोच किया था. लेकिन, बताया जाता है कि अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते सुष्मिता इस फिल्म के लिए हां नहीं बोल पाई थीं.
बिन ब्याही मां बनी थीं सुष्मिता सेन:- सुष्मिता सेन ने साल 1996 में बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे और तब से लेकर अब तक वो फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. अपने 29 साल के एक्टिंग करियर में वो कई फिल्मों में नजर आईं और उन्होंने ओटीटी पर भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा है. साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता अब 49 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं की. लेकिन, वो बिन शादी ही मां बन चुकी हैं. साल 2000 में उन्होंने बेटी रिनी और फिर साल 2010 में अलीशा नाम की बेटी को गोद लिया था.



