
2026 के शुरू होते ही अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम शुरू कर दिया है. इन दिनों एक्टर अपनी अगली फिल्म ‘दृश्यम 3’ और ‘धमाल 4’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दोनों के अलावा, अजय देवगन की एक और फिल्म पर चर्चा हो रही है, जो एक सीक्वल है. कुछ वक्त पहले अजय देवगन ने अपनी साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तन्हाजी’ की 6वीं सालगिरह पर इसके सीक्वल को लेकर अनाउंसमेंट की थी, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे. एक्टर ने इस फिल्म के सीक्वल का नाम भी रिवील किया, जो कि ‘बाल तन्हाजी’ रखा गया. अब अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म की पहली झलक दिखाई है.
अजय देवगन ने शेयर किया फर्स्ट लुक:- अजय देवगन ने AI बेस्ड स्टोरीटेलिंग की दुनिया में एंट्री करते हुए अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी लेंस वॉल्ट स्टूडियोज के बैनर तले बन रहे जेनरेटिव AI प्रोजेक्ट बाल तान्हाजी का फर्स्ट लुक रिवील किया है. मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. मेकर्स ने 2020 की सुपरहिट फिल्म ‘तन्हाजी’ की ऐतिहासिक कहानी को आगे बढ़ाने के लिए AI बेस्ड स्टोरीटेलिंग की तरफ कदम बढ़ाया है.
AI की शानदार पेशकश:- अजय देवगन ने AI-पावर्ड ‘बाल तान्हाजी’ का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “लेजेंड्स शान में पैदा नहीं होते, वो खामोशी में बनते हैं. वो अनकहे साल, जिन्होंने एक योद्धा को बनाया- ‘बाल तान्हाजी’. एक AI शानदार पेशकश जल्द आ रही है.” इस फिल्म में पुरानी कहानी को AI टूल्स के साथ मिलाकर तैयार किया जाएगा. ‘बाल तन्हाजी’ में ‘तन्हाजी’ की ही कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा, बिना किसी छेड़छाड़ के, बस फर्क सिर्फ इतना होगा कि इस प्रोजेक्ट को बनाने में जेनरेटिव AI टूल्स का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, कई फैंस को अजय का मूव जहां शानदार लग रहा है, वहीं कई लोगों को AI से दिक्कत भी हो रही है. लेकिन फिल्म कैसी होगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा.



